मध्य प्रदेश
आरोग्यम केन्द्रों को समन्वय से सुदृढ़ बनाएं – संभागायुक्त कियावत
आरोग्यम केन्द्रों को समन्वय से सुदृढ़ बनाएं – संभागायुक्त कियावत
भोपाल। श्री कवीन्द्र कियावत ने पंचायत महकमे को निर्देश दिए हैं कि संभाग में सबका स्वास्थ्य सबका विकास हमारा मूल मंत्र है और आरोग्यम केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण मात्र स्वास्थ्य विभाग का अभियान न होकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत व अपर कलेक्टर्स का भी अभियान है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि समेकित प्रयासों से समावेशी विकास संभव है स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत व राजस्व विभाग के संयुक्त प्रयासों की ताकत से स्वास्थ्य सेवाएं अपनी अड़चनों व मुश्किलों से निजात पाकर आमजन को उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध करा पाने में सक्षम होंगी। उन्होंने आरोग्यम केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण में राजस्व विभाग व जिला पंचायत की समन्वयक की भूमिका का निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।