मध्य प्रदेश

मानहानि केस: अपराध मुक्त नहीं हुए केके मिश्रा, तथ्यों से परे प्रचार न करें- बीजेपी

भोपाल। मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुद को निर्दोष बता रहे कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा पर बीजेपी ने हमला किया है। बीजेपी प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा है कि केके मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तथ्यों से परे प्रचार न करें।

दीपक विजयवर्गीय का कहना है कि मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने केके मिश्रा को निर्दोष करार नहीं दिया है बल्कि इस मामले में तकनीकी खामी पाई है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में शिवराज सिंह से जनप्रतिनिधि के रूप में प्रकरण दर्ज कराने की बजाय इसे व्यक्तिगत मामले के रूप में दायर कराने का आदेश दिया है

इसी बात को आधार बनाते हुए उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि सुप्रीम अदालत ने केके मिश्रा को अभी मानहानि केस से मुक्त नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मिश्रा को उनके अपराध की सजा तो जरूर मिलेगी। इस संबंध में कानूनविदों से विचार कर उचित परिवाद दायर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button