मध्य प्रदेश
थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
कार्य में लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई
पुलिस कस्टडी में आरोपी ने लगाई थी फांसी
मध्यप्रदेश। प्रदेश के रतलाम जिले के बिलपाक थाने में अफीम तस्करी के मामले में पकडे गए आरोपी अवतार सिंह की लॉकअप में हुई मौत के मामले में एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी समेत छह पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया है। जानकारी अनुसार रतलाम जिले के बिलपाक थाना पुलिस ने शनिवार—रविवार की दरमियानी रात इंदौर नीमच हाइवे पर स्थित गिल पंजाबी ढाबे पर अफीम तस्करी के मामले में दबिश देकर आरोपी अवतार सिंह को हिरासत में लिया था। थाने में रात के समय आरोपी ने साफे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिसकी सूचना पुलिस को सुबह लगी। घटना के बाद थाने में हडकंप मच गया और घटना की जांच बैठाई गई।