मध्य प्रदेश

सिंगल यूज पाॅलीथिन से पर्यावरण का हो रहा नुकसानः सांसद भार्गव

 

— सांसद भार्गव ने नगर में किया पैदल मार्च
— कृषक संगोष्ठी भवन में आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित

शाहगंज। पाॅलीथिन से मानव जीवन को खतरा उत्पन्न हो रहा है। पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी दूरगामी सोच के जरिए सिंगल यूज पाॅलीथिन का उपयोग न करने की अपील की है। उक्त उद्गार सांसद रमाकांत भार्गव ने नगर के कृषक संगोष्ठी भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद श्री भार्गव ने उपस्थित नागरिकों से सिंगल यूज पाॅलीथिन का उपयोग न करने व स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलवाई। कार्यक्रम को सलकनपुर देवी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष महेष उपाध्याय, नगर परिषद अध्यक्ष बीएल गौर व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने भी संबोधित किया। इससे पहले सांसद श्री भार्गव ने नगर परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छता संकल्प रैली में सम्मलित होकर पैदल मार्च किया। स्वच्छता संकल्प यात्रा पुरानी बस्ती
स्थित शासकीय कन्या स्कूल प्रांगण से शुरू हुई। यात्रा नगर के मुख्य मार्ग होते हुए नई बस्ती स्थित कृषक संगोष्ठी भवन पहुंची। कार्यक्रम में वीरसिंह चैहान, रामसेवक पटेल, यषवंत जाट, अर्जुन मालवीय, अमरदीप चैहान, राजेन्द्र चैहान, पंडित नरेष त्रिवेदी, चन्द्र प्रकाश पांडे, महेन्द्र सिंह चैहान, वलवंत सिंह चैहान आदि उपस्थित रहे।
-नृत्य नाटिका से दिया स्वच्छता का संदेश
कृषक संगोष्ठी भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर की अषासकीय षिक्षण संस्था दीप ज्योति विद्या निकेतन के बच्चों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर स्वच्छता का संदेष दिया। जिसे उपस्थित जन समुदाय की सराहना मिली।

Related Articles

Back to top button