मध्य प्रदेश

श्री ठेंगड़ी स्‍मृति शताब्‍दी व्‍याख्‍यानमाला का प्रारंभ 10 नवम्‍बर से

-भारतीय वाङ्गमय पर आचार्य मिथिलाप्रसाद त्रिपाठी का व्‍याख्‍यान होगा

भोपाल। प्रख्‍यात राष्‍ट्रीय चिंतक और पूर्व सांसद दत्‍तोपंत ठेंगड़ी के जन्‍म शताब्‍दी वर्ष के अवसर पर इस वर्ष दत्‍तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्‍थान द्वारा उनकी स्‍मृति में विभिन्‍न सम-सामायिक एवं राष्‍ट्रीय विषयों पर व्‍याख्‍यानमाला का आयोजन किया जाएगा। इसका प्रारंभ 10 नवम्‍बर को उनके जन्‍म दिवस से होगा।
शोध संस्‍थान के निदेशक डॉ. मुकेश मिश्रा ने बताया कि संस्‍थान प्रतिवर्ष श्री ठेंगड़ी की स्‍मृति में विद्वानों के व्‍याख्‍यान आयोजित करता रहा है। इस वर्ष उनके जन्‍म शताब्‍दी वर्ष के अवसर पर पूरे वर्ष प्रतिमाह विद्वतजनों के व्‍याख्‍यान आयोजित होंगे। प्रारंभ में 10 नवम्‍बर को म‍हर्षि पाणिनी संस्‍कृत एवं वैदिक विश्‍वविद्यालय, उज्‍जैन के पूर्व कुलपति, आचार्य मिथिलाप्रसाद त्रिपाठी, ‘भारतीय वाङ्गमय में सर्वसमावेशी-सांस्‍कृतिक चेतना और नित्‍यबोध’ विषय पर व्‍याख्‍यान देंगे। यह कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे, राज्‍य संग्रहालय सभागार, श्‍यामला हिल्‍स में होगा। कार्यक्रम में आमजन, विद्वतजन और विचारक सादर आमंत्रित हैं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि संस्‍थान जन्‍म शताब्‍दी वर्ष के अंतर्गत अन्‍य कार्यक्रमों के साथ ही अनेक ग्रंथों का भी प्रकाशन करेगा।

Related Articles

Back to top button