राजगढ थप्पड़ मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश। राजगढ थप्पड कांड की गूंज भोपाल से दिल्ली तक सुनाई दी। प्रदेश बीजेपी ने इस कांड को मुद्दे में तबदील करने की पूरी कोशिश की लेकिन बीजेपी सरकार के ही पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव ने कलेक्टर पर टिप्पणी कर बीजेपी को कटघरे में खडा कर दिया और मुद्दे की हवा निकल गई। बीजेपी कलेक्टर के थप्पड पर सवार होकर कमलनाथ सरकार को घेरने में सफल नहीं हो सकी। इतना होने के बाद भी अब पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान राजगढ थप्पड़ मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं है। उन्होंने फिर कहा है कि हम ख़ामोश नहीं बैठेंगे, लड़ेंगे।
शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ कलेक्टर द्वारा बीजेपी नेता को मारा गया थप्पड़ को हवा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है कि थप्पड़ मारने वाले क्या कानून के ऊपर हैं? यह थप्पड़ लोगों के चेहरे पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र के चेहरे पर मारा गया है। ठेंगा कानून को दिखाया जा रहा है, जुल्म आम आदमी पर ढाए जा रहे हैं। यह ज़ुल्म और अन्याय की पराकाष्ठा है, हम ख़ामोश नहीं बैठेंगे, लड़ेंगे। चौहान के इस बयान से साफ होता है कि वो इस मामले में को ऐसे शांत होने नहीं देंगे और कमलनाथ सरकार को घेरते रहेंगे।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बात से काफी गुस्से में है कि उनके पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी की। हलांकि आरोपी यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई है। अब देखना होगा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किस तरह इस मामले को फिर से गरमाते हैं।