मध्य प्रदेश
शिवपुरी भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गिरफ्तार
– थाने में घुसकर पुलिस को धमकी देने के मामले चल रहा था फरार
शिवपुरी। थाने में पहुंचकर पुलिस को धमकाने के मामले में फरार चल रहे भाजपा युवा मोर्चा के नेता मुकेश चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों शिवपुरी थाने में पहुंचकर पुलिस को धमकाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में आरोपी मुकेश चौहान पुलिस थाने में दबंगई करते नजर आ रहा है। यहां ये बता दे कि भाजपा नेता मुकेश को गुस्सा अपनी बस का पुलिस द्वारा चालान काटने के कारण आया। जानकारी मिली है कि पुलिस द्वारा भाजपा नेता की यात्री बस का 1 हजार रूपयों का चालान काटा गया था जिससे आग बबूला हुए भाजपा नेता मुकेश चैहान ने सुभाषपुरा थाना पहुंचकर पुलिसकर्मियों से दबंगई की। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया था।