मध्य प्रदेश

शिव के किसानों की उन्हीं के जिले में फजीहत

– न तो जमीन न कुआ पर बिजली चोरी का बनाया प्रकरण
– किसान ने मंत्री जी को बताई ये बात तो देे दिये निर्देश
सीहोर। एक तरफ तो प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हर मंच से यह कहते है कि वह किसानों के हर सुख दुख में साथ खडे हुए है। किसानों पर किसी भी तरह की मुसीबत नहीं आने दी जाएगी पर उनके ही अधीनस्थ विभाग किसानों को मुश्किल में डालने के लिए उतारू है। इसका उदाहरण प्रदेश के मुखिया के ग्रह जिले में ही सामने आया है, जब उर्जा मंत्री को किसान ने अपनी आपबीती बताई तो वह भी दंग रह गए। हालांकि मंत्री जी ने मौका मुआयना कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिये है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भोपाल से इन्दौर जा रहे थे। आष्टा तहसील के भीतर आने वाला ग्राम डोडी मेहतवाडा जो कि इन्दौर भोपाल मार्ग पर ही स्थित हैए मंत्री जी ग्राम डोडी मेहतवाडा में स्थित बिजली उपकेन्द्र का निरीक्षण कर रहे थे, इसी दौरान वहीं नजदीक गांव झिलेला का किसान देवकरण आ पहुंचा और मंत्री जी को अपनी आपबीती सुनाते हुए बोला कि साहब न तो हमारे पास खेत है और ना ही कुआ है और न मोटर पर बिजली कंपनी वालों ने मेरे खिलापफ बिजली चोरी का प्रकरण बना दिया है, मुझे न्याय दिलवाया जाए। मंत्री जी ने जब किसान की बात सुनी तो एक पल के लिए तो वह भी दंग रह गए। हालांकि उन्होंने ग्रामीण को आश्वासन दिया कि यहां किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। तत्काल मौजूद अधिकारियों को मौका मुआयना कर कार्रवाई के निर्देश दिये है। इस मामले ने कई सवाल खडे कर दिये है। बडा सवाल तो यह कि जिले में कई और ग्रामीण ऐसे हो सकते है, जिनके साथ ऐसा अन्याय हुआ हो। इस तरह के प्रकरण बन गए हों ऐसे सभी मामलों की जांच होना चाहिए तो असलियत सामने आ सकेगी।

Related Articles

Back to top button