खुद पर फर्जी हमले का आरोपी एसडीएम 11 फ़रवरी तक पुलिस रिमांड पर
( कमलेश पाण्डेय )
मध्यप्रदेश। छतरपुर में बीते रोज 5 फरवरी को अपने ही कार्यालय में हमला और फायरिंग कराने वाले निलंबित एसडीएम अनिल सपकाले को शनिवार की शाम पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया। भारी सुरक्षा बल के बीच कोर्ट में पेश हुए अनिल सपकाले को न्यायाधीश ने 11 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले को पुलिस ने शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस इस मामले मेंसपकाले सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें से 3 षडयंत्रकारियों श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी के चैयरमेन पुष्पेन्द्र गौतम, भाजपा नेता जावेद अख्तर, राजू बुंदेला को एक दिन पहले ही अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था जबकि दो आरोपी अर्जुन श्रीवास और अमित परमार को अदालत ने शुक्रवार को जेल भेज दिया था। सभी आरोपियों पर आरोप हैं कि इन्होंने एक अन्य यूनिवॢसटी संचालक अभय भदौरिया को झूठे मामले में फंसाने के लिए एसडीएम कार्यालय में जानलेवा हमले की फर्जी वारदात को अंजाम दिया था।
-वॉइस सैंपलके लिए मिला रिमांड
जब एसडीएम अनिल सपकाले को सीजेएम विपिन सिंह भदौरिया की अदालत में पेश किया गया तो लगभग आधे घंटे तक कोर्ट में उनकी जमानत अथवा रिमांड पर दोनों पक्षों के वकीलों के बीच चर्चा हुई। एसडीएम के वकील राकेश दीक्षित, प्रकाश बाबू पांडे एवं जीतेन्द्र मिश्रा ने न्यायाधीश से कहा कि पुलिस इस मामले में उनकी मुवक्किल से पर्याप्त पूछताछ कर चुकी है अब रिमांड की कोई जरूरत नहीं है इस पर सरकारी वकील एवं कोर्ट में मौजूद कोतवाली टीआई सरिता वर्मन ने न्यायाधीश को बताया कि यह मामला बहुत गंभीर है। मामले में सायबर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जांचें शेष रह गई हैं। चूंकि मामले में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई है जिसके लिए वॉइस सैंपल भी लिया जाना शेष है। न्यायाधीश ने सरकारी वकीलों एवं पुलिस की इस दलील को स्वीकार करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता देखते हुए जांच के लिए पुलिस को पर्याप्त अवसर देना आवश्यक है। उन्होंने पुलिस द्वारा मांगी गई 11 फरवरी तक की रिमांड को स्वीकार करते हुए आरोपी पक्ष के वकीलों से कहा कि 11 फरवरी को ही जमानत पर सुनवाई करेंगे। उन्होंने पुलिस को भी कोर्ट को डायरी भेजने के निर्देश दिए।
-आकाशवाणी में लिए गए आवाज के नमूने
गंभीर आपराधिक मामले में पुलिस पूरी गहनता से अपनी विवेचना को आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने अदालत के पिछले हिस्से में मौजूद यातायात थाने को अपनी कार्यवाही का केन्द्र बनाया है। शनिवार को दिन भर आरोपी पुष्पेन्द्र गौतम, जावेद अख्तर एवं राजू बुंदेला से यहां पूछताछ की गई। तो वहीं एसडीएम अनिल सपकाले से सर्किट हाउस स्थित एक कमरे में पूछताछ होती रही। पुलिस इस मामले में आर्थिक गड़बडिय़ों की जानकारियां भी बाहर निकालने में जुटी है। शनिवार को अदालत में पेश करने के पहले एसडीएम अनिल सपकाले, राजू बुंदेला एवं पुष्पेन्द्र गौतम की आवाज के नमूने लेने के लिए इन्हें आकाशवाणी केन्द्र भी ले जाया गया लेकिन कोर्ट का समय होने के कारण इस प्रक्रिया को अधूरा छोड़कर पुलिस आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंच गई। अदालत से रिमांड मिलने के बाद आरोपियों को दोबारा आकाशवाणी केन्द्र लाया गया। और सभी की आवाजों के नमूने रिकॉर्ड किए गए। गौरतलब है कि इस कांड में पुलिस को जो फोन रिकॉर्डिंग्स बरामद हुई हैं उसमें अनिल सपकाले, वारदात के प्लानर पुष्पेन्द्र गौतम एवं हमलावर राजू बुंदेला के बीच बातचीत की गई है। इसी रिकॉर्डिंग से आवाज का मिलान करने के लिए पुलिस ने सभी आरोपियों की वॉइस रिकॉर्डिंग आकाशवाणी में कराई।
-सुरक्षा घेरे में रहे सपकाले , लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
षडयंत्र रचकर खुद पर जानलेवा हमला कराने के आरोपी एसडीएम अनिल सपकाले को शनिवार को अदालत में पेश किया जाना था। पुलिस को खबर थी कि अदालत में आरोपी के साथ दुव्र्यवहार किया जा सकता है। इसी आशंका के चलते भारी पुलिस बल के सुरक्षा घेरे में एसडीएम को अदालत में पेश किया गया। लगभग 5 थाना प्रभारियों और 50 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उन्हें एक मानव रस्सी के बीच कोर्ट तक भेजा गया। इस दौरान यहां मौजूद वकीलों और आम जनता ने एसडीएम अनिल सपकाले चोर है, एवं एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए।