मध्य प्रदेश

पाँच हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को लोकायुक्त ने पकडा

 

             ( कमलेश पाण्डेय )

 

मध्यप्रदेश। बड़ामलहरा तहसील अंतर्गत सड़वा सर्किल में पदस्थ राजस्व निरीक्षक को जमीन तरमीम व सीमांकन के मामले में किसान से तयशुदा रिश्वत के एवज प्रथम क़िस्त पाँच हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम सागर ने सुबह आठ बजे रंगे हाथ दबोच लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापुर निवासी बारेलाल पिता नन्दी प्रजापति की जमीन तरमीम एवम सीमांकन किये जाने को लेकर सड़वा सर्किल में पदस्थ राजस्व निरीक्षक हनुमान सिंह ने उक्त काम के बदले रिश्वत के सत्रह हजार रुपये ठहराए थे जिसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त सागर में की थी लोकायुक्त की टीम ने सभी औपचारिकता पूरी कर ठहरी हुई रिश्वत की रकम की पहली किस्त बारेलाल के हाथ से तहसील परिसर में शासकीय आवास में रह रहे आर आई के पास भिजवाई जहाँ आर आई मरकाम ने उक्त रुपये बिना समय गंवाए ले लिए और तभी लोकायुक्त डी एस पी राजेश कुमार खेड़े ने हमराह लोकायुक्त टीम आरक्षक आशुतोष व्यास यशवंत सिंह ठाकुर सुरेंद्र प्रताप सिंह सन्तोष गोश्वामी अजय क्षेत्री विक्रम सिंह राजपूत के साथ राजस्व निरीक्षक को रिश्वत के रुपये लिए रंगे हाथ दबोच कर आरोपी के विरुद्ध भ्रस्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की ।

Related Articles

Back to top button