मध्य प्रदेश

तर्पण करने आया राजेश डूब रहा था तालाब में, शेख आसिफ ने बचाई जान

भोपाल। राजधानी के बड़ी झील किनारे स्थित शीलत दास की बगिया में पितृ पक्ष के आखिरी दिन बुधवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जब तर्पण करने आया एक युवक अंदाजा न होने पर तालाब में गहरे पानी मे पहुंच गया। गहराई में जाने से युवक पानी में गोते लगाने लगा गनीमत रही की यहॉ पर लोगो की सुरक्षा के लिये तैनात निगम के गोताखोर शेख आसिफ की नजर डूब रहे युवक पर पड़ गई। उन्होनें फौरन ही तालाब में छलांग लगाते हुए काफी कोशिश कर उसे सकुशल पानी से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली। गोताखोर शेख आसिफ ने बताया कि पितृपक्ष के दिनो में रोजाना ही शीतल दास की बगिया में काफी लोग तर्पण करने के लिये आते है। तालाब में तर्पण करने के दौरान किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिये निगम के गोताखारो को घाट पर तैनात किया जाता है। बुधवार को भी बड़ी संख्या में लोग यहॉ पहुंचकर तालाब के पानी में तर्पण कर रहे थे। तर्पण के दौरान स्नान करते समय वाजपेई नगर निवासी राजेश गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगा। राजेश को पानी में डूबता देख निगम के गोताखोर शेख आसिफ ने फौरन ही तालाब में छलांग लगा दी और काफी प्रयास करते हुए उसे एनडीआरएफ टीम की मदद से डूबने से सकुशल बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी, बताया गया है कि शुरुआती कार्यवाही में उसके परिजनो से बातचीत के बाद युवक को परिवार वालो को सौंप दिया गया। 

Related Articles

Back to top button