मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ में भाजपा का फोकस आदिवासी क्षेत्रों पर बढ़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा का फोकस आदिवासी क्षेत्रों पर बढ़ गया है। भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह के बाद अब प्रदेश प्रभारी डाॅ. अनिल जैन बस्तर जाएंगे। डा जैन 17 से 19 जनवरी तक बस्तर के दौरे पर रहेंगे और 12 विधानसभा सीट पर फोकस करेंगे। भाजपा को बस्तर में 12 में सिर्फ चार सीट पर पिछले चुनाव में जीत मिली थी। इसको देखते हुए प्रदेश संगठन ने बस्तर में सीट बढ़ाने के लिए एक-एक सीट को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि डाॅ. जैन तीन दिन में पार्टी पदाधिकारियों, निगम-मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। वे सक्रिय कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। सौदान सिंह की बैठक में मंत्रियों के कामकाज को लेकर पदाधिकारियों की नाराजगी खुलकर सामने आई थी। ऐसे में चर्चा है कि मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में नए उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है। ऐसे में डाॅ. जैन के दौरे को विधानसभा चुनाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो टिकट के दावेदारों से विशेष चर्चा करेंगे। पिछले चुनाव में हारे उम्मीदवारों की सक्रियता की रिपोर्ट भी वे तैयार करेंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अब आखिरी दौर की तैयारी के लिए सबसे पहले डा. जैन को बस्तर प्रवास पर भेजने का निर्णय लिया है। यहां की 12 सीट की रिपोर्ट शाह को सौंपी जाएगी।

Related Articles

Back to top button