मध्य प्रदेश

शिवराज के ग्रह क्षेत्र में कमल फव्वारे को लेकर सियासत गर्म

– 16 दिसम्बर को भाजपाई करेंगे प्रदर्शन

 

  ( दीपक भार्गव )

 

मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्रह क्षेत्र सीहोर जिले के शाहगंज में इन दिनों सियासी पारा चरम पर है। यहां नगर परिषद में अध्यक्ष समेत पार्षद सभी भाजपा के हैं। परिषद द्वारा चौराहा सौंदर्यीकरण के लिए कमल आकर में फव्वारा लगाया गया है। कांग्रेस इस फ़व्वारे पर पार्टी चिन्ह होने का आरोप लगाकर हटाने की मांग करती है तो वहीं भाजपा इसे परिषद का आंतरिक मामला बताकर और राष्टीय पुष्प(कमल) का प्रतीक मानकर समर्थन करती है।

-भाजपा करेगी प्रदर्शन-
बताया जाता है कि शाहगंज चौराहे पर बने कमल आकर फ़व्वारे के समर्थन में भाजपा के राष्टीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदिशा सांसद रमाकान्त भार्गव अपने सैकङों समर्थकों के साथ आगामी 16 दिसम्बर को शाहगंज में प्रदर्शन करेंगे।
-बैठक में दिए निर्देश-
आगामी 16 दिसम्बर को शाहगंज में आयोजित भाजपा के प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को शाहगंज में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार शाहगंज चौराहे पर बने कमल आकर फ़व्वारे को तोड़ना चाहती है। बीते दिनों फव्वारा तोड़ने के लिये मौखिक निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन पूर्व सीएम, क्षेत्रीय सासंद व परिषद के अध्यक्ष द्वारा आपत्ति जताने पर कार्रवाई रोकी गई। प्रदर्शन का मकसद बताते हुए मण्डल अध्यक्ष वीर सिंह चौहान ने बताया कि शाहगंज चौराहे पर फव्वारा सौन्दर्यकरण के लिए निर्माण किया गया था। फव्वारा निर्माण के लिए परिषद में प्रस्ताव पास किया गया था। लेकिन प्रदेश सरकार इसे तोड़ने का मन बना रही है जो अनुचित है। प्रदेश सरकार के विरोध में व फ़व्वारे के समर्थन में भाजपा द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में सासंद प्रतिनिधि महेंद्र शर्मा, भाजपा मंडल शाहगंज अध्यक्ष वीर सिंह चौहान, आनंद श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश पांडे, महेश विजयवर्गीय, सुनील गौर, हसीब खान, विकास रंजन भार्गव, दिलीप यादव, राजीव गौर, धर्मेन्द्र साहू, प्रदीप भार्गव, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button