मध्य प्रदेश

सिविल ड्रेस में जुआ पकड़ने पहुंची पुलिस, 9 जुआरियों के कब्जे से 25 हजार रूपए जब्त

– सीहोर के ग्राम नांदनेर में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश

मध्यप्रदेश। रविवार शाम सीहोर जिले की शाहगंज थाना पुलिस ने ग्राम नांदनेर में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर नौ जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्तों समेत 25 हजार तीस रूपए जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में दिनेश धाकड़ निवासी बेरखेडी रायसेन, शिवम पठारिया निवासी बरेली जिला रायसेन, शिव कुमार गोस्वामी निवासी होशंगाबाद, निक्की राजपूत निवासी ठीकरी, राजेन्द्र सिंह निवासी मनकापुर, सुनील सिंह निवासी नांदनेर, अशोक चौहान निवासी बकतरा, जितेन्द्र चौहान निवासी ग्राम जोनतला व दिलीप यादव निवासी शाहगंज हैं।

सिविल ड्रेस में जुआ पकड़ने पहुंची पुलिस—
सीहोर जिले के ग्राम नांदनेर में जिले का सबसे बड़ा जुआं फड़ संचाालित होता है। यहां प्रदेश के अलग—अलग शहरों से जुआरी आकर तांश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगाते हैं। रविवार शाम को पुलिस द्धारा की गई कार्रवाई के दौरान भी पकड़े गए आरोपी सीहोर जिले समेत पड़ोस के अन्य जिलों से हैं। बताया जाता है कि फड़ पर दबिश देने के लिए पुलिस ने अपने वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में योजना बनाई और योजनावद्ध तरीके से जुआ फड़ पर दबिश दी। थाना प्रभारी जितेन्द्र पटेल ने बताया कि कार्रवाई जिले वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में की गई। जुआरी पुलिस को पहचान न सके इसलिए पुलिस सिविल ड्रेस में पहुंची। सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान ये रहे मौजूद—
जुआ फड़ पर कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी जितेन्द्र पटेल, उपनिरीक्षक पीएन यादव, उपनिरीक्षक दीपक जामोद, पीएसआई विवेक शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार उइके समेत 15 सदस्यीय पुलिस टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button