फायर एनओसी नहीं लेने वालों से होगा वन टाइम सेटलमेंट
भोपाल । प्रदेश में फायर एनओसी नहीं लेने वालों से जुर्माने के बजाए वन टाइम सेटलमेंट करने की योजना बनाई गई है। इससे प्रदेश में फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र लेने के लिए जारी हुई अनिवार्यता के बीच लोगों को बड़ी राहत भी मिल सकती है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने कार्ययोजना पूरी तैयार कर ली है। विभाग ने सरकार से अनुशंसा की है कि फायर एनओसी न लेने वालों से जुर्माना लेने के बजाए वन टाइम सेटलमेंट किया जाए। योजना के तहत ऐसे लोगों का पहली बार जुर्माना माफ किया जाए। फिर समय सीमा तय कर उन्हें फायर एनओसी लेने का मौका दिया जाए। इसके बाद भी यदि कोई एनओसी नहीं लेते हैं तो उनसे जुर्माना वसूला जाए।
पिछले साल 16 फरवरी से अगले एक वर्ष तक एनओसी न लेने वालों पर पांच सौ रुपए रोज की दर से पेनाल्टी लगेगी। एक साल बाद ये दंड एक हजार रुपए रोज की दर से लिया जाएगा। नगरीय प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त अक्षय तेम्रवाल का कहना है कि ये अनुशंसा शासन को भेजी गई है। तब तक जुर्माने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। प्रदेशभर में 550 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इनमें भोपाल नगर निगम ने 70 नोटिस जारी किए हैं।