मध्य प्रदेश

अब जागी सरकार बोले शिवराज जड़ से उखाड़ेंगे माफिया और चिटफंड कंपनियों को

मध्यप्रदेश। प्रदेश में चिटफंड कंपनियों ने गरीब जनता के करोडों रूपए का निवेश कराया और रफूचक्कर हो गई। निवेशकों ने ऐजेन्टों की मुश्िकलें बढ़ाई हुई थी, पर निवेशकों को न्याय नहीं मिल रहा था, अब प्रदेश सरकार जागी है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा है प्रदेश में किसी भी प्रकार के माफिया और जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में सांई प्रसाद प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी की प्रदेशभर में 90 अचल सम्पत्तियां कुर्क की गई हैं। सीहोर जिले में लगभग 130 निवेशकों के करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये की राशि उक्त कम्पनी में फंसे होने से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सीहोर द्वारा सांई प्रसाद प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के विरूद्ध सम्पत्ति कुर्की का आदेश जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button