मध्य प्रदेश
अब चुनौतियों से सामना होगा शिवराज सरकार का
मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में हुए उपचुनावों में एक बार पफरि शिवराज सरकार को जनता ने कमान सौंप दी है; अब शिवराज सरकार का चुनौतियों से सामना होगा शिवराज सरकार के सामने सबसे पहली चुनौती तो कर्ज मापफी होगी, जो अधूरी रह गई है क्या शिवराज सरकार पूरी कर पाएगी9 दूसरी बडी चुनोती होगी कि अब आगामी चुनावों में बेरोजगारी, नौकरियां प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाआंे की बुरी हालत है, उसे कितना सुधार पाएगी कांग्रेस सरकार द्वारा जो जनता के हित में शुरू की गई योजनाओं को कितना साकार रूप भाजपा सरकार दे पाएगी कोरोना काल के कारण से ही मंहगाई बढ रही है, शिवराज सरकार बढती मंहगाई पर कैसे अंकुश लगा पाएगी; इन चुनौतियों के अलावा मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के लिए अब भाजपा को एक सूत्र में बांधे रखना भी बडी चुनौती होगी;