मध्य प्रदेश

अब प्रवासी पक्षियों पर भी होगी पैनी नजर

कबूतरों की मौत ने बढाई टेंशन
मध्यप्रदेश। प्रदेश में पक्षियों की मौत के समाचार लगातार सामने आ रहे है, प्रदेश में अभी तक कौआ, बगुलों के मौत के समाचार सामने आ रहे थे। पर अब प्रदेश के हरदा जिले में कबूतरों की मौत का मामला सामने आया है। प्रदेश में बढती पक्षियों की मौत ने कई सवाल खडे किए है। इससे लोगों की चिंता बढने लगी है। इस संबंध में जिला हरदा के उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. आर. गौर के अनुसार ग्राम हंडिया में एक तथा 7 एवं 8 जनवरी को हरदा नगर पालिका क्षेत्र में चार कौए एवं दो कबूतर मृत पाए गए। 3 मृत पक्षियों के सैंपल तथा पोल्ट्री बर्ड्स के 20 फीकल सैंपल राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। जिले में 18 छोटे बड़े तालाब है, अब तक प्रवासी पक्षियों के आगमन की सूचना नहीं है, उन्हें भी निगरानी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु पशु चिकित्सा विभाग द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम का गठन भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभी तक प्रदेश के 21 जिलो में 885 कौओं और नौ बगुलों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button