मध्य प्रदेश
MP NEWS : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म-दिवस पर मनेगा सुशासन दिवस
मध्यप्रदेश। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म-दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर, 2020 को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश अनुसार सुशासन दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयों में 24 दिसम्बर, 2020 को अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये संकल्पित रहकर शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित और जवाबदेह बनाने के प्रयास करने का संकल्प लिया जायेगा।