मप्र क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप्स का सुझाव बड़े शहरों में बढ़ाया जाए लॉकडाउन
मध्यप्रदेश। क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप्स ने प्रदेश के बड़े शहरों में लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के सुझाव दिए है। यह सुझाव मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान दिए गए है। क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्यों ने कहा कि इंदौर,जबलपुर में लॉकडाउन अवधि बढ़ाई जाए । इसके अलावा ग्वालियर में बाजार खुलने के समय को सीमित करने का भी सुझाव दिया गया है। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा आठ दस दिन का हो लॉक डाउन ताकि संक्रमण चैन टूटे। सांसद के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और पूर्व मंत्री पारस जैन ने भी विचार व्यक्त किए। सीएम ने कहा कि ग्रुप्स सदस्यों के सुझावो और की गई व्यवस्थाओं को मान्य किया जाएगा । सीएम ने कहा कि जांच की निर्धारित दरों के अनुसार राशि ली जाए, इसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 4,986 केस मिले हैं,जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा इंदौर में 912 और भोपाल में 736 संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 32 हजार हैं।