मोदी-शिवराज सरकार जनता को नगद आर्थिक सहायता और 6 महीने के बिजली बिलों से राहत दे : हरपाल ठाकुर
मध्यप्रदेश। अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी संकट काल मे हर नागरिक पिछले सालभर से बेहद परेशान है महीनों रहे लाकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था सहित व्यापार रोजगार और आय के लगभग सभी स्रोत चौपट हो गए लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को किसी भी तरह की कोई आर्थिक राहत सहायता नहीं की गई।
वहीं जब देश की अर्थव्यवस्था मे गिरावट आई तो सरकार ने रिजर्व बैंक मे आपात स्थिति के लिए जमा कोष से एक लाख पचहत्तर हजार करोड़ रुपये सहित विगत 5-6 वर्षों मे पेट्रोल-डीजल पर टेक्स के रूप मे बाविस लाख करोड़ से ज्यादा की अत्यधिक वसूली की गई यही नहीं कोरोना काल के दौरान भी सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल पर जबरदस्त एक्साईज़ ड्यूटी बढ़ाकर व गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सबसिडी खत्म करके आम नागरिकों को महंगाई की आग मे झोंक दिया गया वहीं दैनिक अपयोग की वस्तुओं व खाद्य सामग्री के दाम भी आसमान छू रहे हैं और कमाई लगातार घटती जा रही है जिसके कारण आम जनता के लिए अपने परिवारों का भरण-पोषण करना बहुत मुश्किल हो चुका है।
कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व राज्य सरकार से अपील कर कहा है कि गरीब,मजदूर,किसान,छोटे व्यापारी एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को 6000 रूपये प्रति महीना 6 महीने तक नगद देकर उनकी आर्थिक सहायता तत्काल करना चाहिए साथ ही 6 महीने का घर, दुकान के बिजली बिल व अन्य प्रत्यक्ष करों को भी पुरी तरह माफ कर इस विपदा काल मे राहत पहुंचाना चाहिए ताकि आम जनता कोरोना महामारी संकट के साथ ही इन स्थितियों का भी डटकर सामना कर सकें।