मध्य प्रदेश

संत श्री प्रमाण सागर महाराज का मंगल प्रवेश, भव्य अगवानी

मध्यप्रदेश। मंगलवार को राष्ट्रीय संत श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज का सीहोर शाहर में मंगल प्रवेश हुआ। उनकी भव्य आगवानी के लिए सुबह जैन समाज के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों चौपाल सागर पहुंचकर ने की। मुनि श्री के साथ सभी धर्म प्रेमी पुरुष महिला एवं बच्चों ने पैदल चल कर कस्बा स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन पूजन शोभायात्रा के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मुनि श्री बड़ा बाजार स्थित धर्म सभा में पहुंचे। धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री ने संक्षिप्त किंतु सारगर्भित आशीर्वचन में कहा कि जीवन में धर्म का आलंबन अति आवश्यक है। मुनि श्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि जिस प्रकार छोटा बच्चा लोहे के खंभे को पकड़कर गोल गोल चक्कर लगाता है परंतु गिरता नहीं है ना ही उसे चक्कर आते हैं उसी प्रकार संसार में कितना ही घूम लो या चक्कर लगा लो परंतु धर्म रूपी खंबे को कभी नहीं छोड़ना हमेशा रक्षा होती रहेगी। पुरानी स्मृतियों को याद करते हुए मुनि श्री ने कहा कि 20 वर्ष पहले भी मैं सीहोर आया था यह मेरा सीहोर में दूसरी बार आगमन है इतनी सर्दी में भी जिस गर्मजोशी से सीहोर के लोग धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए उसके लिए साधुवाद।

Related Articles

Back to top button