मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मध्य प्रदेश ने किया उत्कृष्ट कार्य

– प्रदेश सरकार को मिले चार राष्टीय अवार्ड

मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्यप्रदेश को चार राष्ट्रीय अवॉर्ड प्रदान किये हैं। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरूवार शाम नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित समारोह में एमपीआरआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमाकांत उमराव को ये पुरस्कार प्रदान किये।
जानकारी अनुसार प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कराये गये कार्यों की उत्तम गुणवत्ता के लिए देश में प्रथम, सड़क मार्गों के संधारण कार्य के लिये प्रथम व अधिकतम लंबाई की सड़कों के निर्माण के लिए तृतीय और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए तृतीय पुरस्कार मिला है।
पुरस्कार समारोह में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सचिव ग्रामीण विकास अमरजीत सिन्हा, अपर सचिव अलका उपाध्याय तथा एमपीआरआरडीए के प्रमुख अभियंता पीके निगम उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button