मध्य प्रदेश
लोकायुक्त की कार्रवाई: रिश्वत लेते हुए पकडाया एसडीओपी

मध्यप्रदेश। प्रदेश के होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसडीओपी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा है। बताया जाता है कि आरोपी एसडीओपी शंकरलाल सोनिया लोकायुक्त संगठन में ही पदस्थ रह चुके हैं। यहां आरोपी एसडीओपी ने सट्टा चलवाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई आवेदक दीपक धन्यासे पिता शिवप्रसाद धन्यासे की शिकायत पर की है। जिसमें आरोपी एसडीओपी शंकरलाल ने सट्टा खिलवाने के लिए 20 हजार रूपए की मांग की थी। सागर लोकयुक्त टीम ने गुरूवार को योजनावद्ध तरीके से आरोपी को आवेदक से रंगे हाथों रूपए लेते हुए पकडा है।