सीहोर में लायन्स क्लब की शुरुआत, पहली बार सोशल मीडिया के सदुपयोग से बना नया क्लब
सीहोर। अब तक लायन्स गतिविधियों से अनछुआ सीहोर जिले में लायंस क्लब भोपाल न्यू लेक सिटी 3233 जी. 2 ने एक नया क्लब स्पांसर कर लायन डिस्ट्रिक्ट का विस्तार किया है। सीहोर में बने नए क्लब का नाम लायन्स क्लब सीहोर सिद्धपुर रखा गया हैए जिसका पंजीयन क्रमांक 141363 है।
लायन्स क्लब भोपाल लेकसिटी के अध्यक्ष लायन अतुल समाधिया ने बताया कि 20 सदस्यों से शुरू हुए इस क्लब में चार्टर अध्यक्ष लायन विनीत दुबे, चार्टर सचिव लायन कपिल जैन, चार्टर कोषाध्यक्ष लायन हिमांशु कटारे को नियुक्त किया गया है। जबकि क्लब के सम्मानित सदस्यों में लायन विशाल सक्सेना, लायन सुशील चैकसे, लायन माखन परमार, लायन कृष्णपालसिंह बघेल, लायन जयंत दासवानी ,लायन धर्मेन्द्रसिंह सोलंकी, लायन विष्णु परमार को शामिल किया गया है। नवगठित क्लब के क्लब एक्सटेंशन चेयरमेन लायन अतुल समाधिया व लायन आलोक नाथ एवं गाइडिंग लायन ज्ञानदेव मिश्रा व लायन राजेश भाटिया होंगे।
कैसे बना नया क्लब
लायन्स क्लब भोपाल लेकसिटी के अध्यक्ष लायन अतुल समाधिया ने बताया कि लायन सत्र 2019 -20 के प्रारंभ में एक मुलाकात के दौरान लायन जेपीएस जौहर ने सीहोर में लायंस क्लब के गठन का सुझाव दियाए उसके कुछ दिन बाद ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आरजी पाठक ने भी सीहोर में नया क्लब शुरू करने हेतु प्रयास करने को कहा। इसलिए मैंने सीहोर के अपने कुछ सहपाठियों और अन्य मित्रों से इस संबंध में चर्चा की लेकिन वह निष्फल रही। मैं शांत होकर बैठ गया लेकिन मस्तिष्क में सीहोर में नए क्लब का गठन का बीज अंकुरित हो चुका था।
इसी बीच लायंस रीजन कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के दौरान रीजन चेयरमैन लायन सुयश कुलश्रेष्ठ और लायन कमल भंडारी जी से मुलाकात हुई। उस मुलाकात में भी दोनों ने मुझे सीहोर में नए क्लब के गठन हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात एक दिन घर में बैठेण्बैठे देर रात इस बारे में एक विचार आया कि क्यों न मैं सोशल मीडिया की सहायता लूँ।
यहां मैं आपको बता दूं कि मैंने 2006 में फेसबुक पर एक ग्रुप बनाया था जिसका नाम था वाइस आफ सीहोर यानि सीहोर की आवाज। उस ग्रुप में 2006 से लेकर अब तक लगभग 8500 सदस्य बन चुके हैं। बस युक्ति समझ आई और क्लब बनाने हेतु मैंने उस फेसबुक ग्रुप में एक पोस्ट डाली। मेरी उस पोस्ट का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स आया एवं कई लोगों ने मुझे फेसबुक की उस पोस्ट परए मैसेंजर में एवं व्हाट्सएप पर इस हेतु संपर्क किया। इसी दौरान मेरा विनीत दुबे से संपर्क हुआ और क्लब के गठन संबंध में विस्तृत चर्चा के बाद सीहोर में एक मीटिंग तय की गई। इसके बाद मैं और जोन चेयरमैन लायन ज्ञानदेव मिश्रा, क्लब को ऑर्डिनेटर लायन राजेश भाटिया, चार्टर प्रेसिडेंट लायन महेंद्र मिश्रा, लायन हेमंत गौड़ एवं कुछ अन्य साथियों के साथ क्रिसेंट रिसोर्ट में क्लब गठन के संबंध में विनीत दुबे, जयंत दासवानी, कपिल जैन, हिमान्शु कटारे और धर्मेन्द्र सोलंकी सहित कई सदस्यों के साथ चर्चा की। जिसमें उन्हें लायंस क्लब और उसकी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। लायनवाद की गतिविधियां और उससे समाज को होने वाले लाभ के बारे में बताया। बस यहां से हुई यह छोटी सी शुरुआत सीहोर जिले के पहले लायंस क्लब के गठन के साथ पूरी हुई।