मध्य प्रदेश

पातालपानी-बलवाड़ा रेल लाइन के लिए नहीं मिली जमीन, ताई ने लिखी सीएम को चिट्ठी

इंदौर ।   पातालपानी से बलवाड़ा तक नई रेेल लाइन बिछाने का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इस ट्रेक में सुरंगों का निर्माण भी होना हैै, लेकिन अभी तक रेल विभाग को वन क्षेत्र में जमीन नहीं मिल पाई हैै। इसे लेकर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि पालतापानी से बलवाड़ा तक जमीन पाने के लिए रेलवे ने विधिवत प्रक्रिया अपना कर कार्यवाही की है, लेकिन भोपाल में वन विभाग के अफसर अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे है। ताई ने कहा कि आगामी सिंहस्थ की दृष्टी से भक्तों की सुविधा के लिए उज्जैन से ओंकारेश्वर केे लिए रेल नेटवर्क जरुरी है। यदि वन भूमि रेलवे को जल्दी नहीं मिलेगी तो यह काम तब तक पूरा नहीं हो पाएगा। ताई ने यह भी पत्र में लिखा कि आवंटन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने तक कम से कम रेलवे को टनल निर्माण की अनुमति तो दी जाए,क्योकि 21 टनलों का निर्माण होना है। ताई ने यह भी पत्र में लिखा कि ओंकारेश्वर रोड स्टेशन से ओंकारेश्वर तक रेल लाइन भी बिछाई जाना चाहिए। रेलवे द्वारा खाटू श्याम तीर्थ के लिए इस तहर की परियोजना स्वीकार की है।इस बारे में मैने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से भी अनुरोध किया है।

70 किलोमीटर हिस्से में बिछना है लाइन

महू-सनावद-खंडवा ब्राडगेज लाइन प्रोजेक्ट में 70 किलोमीटर लाइन बिछाई जाना है। इसकी प्लानिंग में पातालपानी से ट्रेक का अलाइनमेंट बदला गया है। इस प्रोजेक्ट में 21 सुरंगों का निर्माण होना है। नए अलाइनमेंट के हिसाब से पातालपानी से बेका, कुुलथान, राजपुरा होते हुए ट्रेक चोरल, बलवाड़ा और मुख्तयारा तक बिछेगा। इस प्रोजेक्ट मेें ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे।

 

Related Articles

Back to top button