मध्य प्रदेश

पति-पत्नी ने बीच सड़क पर की एक दूसरे से मारपीट

रेलवे स्टेशन के सामने रविवार को पति-पत्नी झगड़ लिए। बीच सड़क पर एक-दूसरे के साथ मारपीट की। पति ने बाल खीचे तो पत्नी ने भी उसे चाटे मारे। सड़क पर एक दूसरे को गिराने के बाद भी लड़ाई चलती रही। विवाद के चलते वाहनों की कतार लगी रही।

रविवार को दोपहर में रेलवे स्टेशन के सामने पति-पत्नी में विवाद हो गया। दोनों एक दूसरे के साथ गाली-गलौज करते रहे। कुछ ही देर में दोनों हाथपाई पर उतारू हो गए। पति जहां पत्नी को पीटने लगा वहीं पत्नी ने भी हार नहीं मानी। वो भी पति पर टूट पड़ी। दोनों मारपीट करते हुए बीच सड़क पर आ गए। पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गिरा दिया। पत्नी ने पैर पकड़कर पति को नीचे पटक दिया। दोनों सड़क पर एक दूसरे के साथ मारपीट कर गुत्मगुत्था हो गए। बीच सड़क पर हो रहे विवाद को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

लोग सड़क पर ही वाहन खड़े कर झगड़ा देखने में लगे रहे। मोबाइल में भी झगड़े की रिकार्डिंग की। विवाद की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। करीब 20 मिनिट तक यह सब होता रहा। इस दौरान कुछ लोगों ने झगड़ा शांत कराया। दोनों को थाने जाकर शिकायत करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों यहां से चले गए। थाने में शिकायत नहीं की गई।

Related Articles

Back to top button