जीवनशैलीमध्य प्रदेश

जान जोखिम में डालकर अप्रशिक्षित मजदूर कर रहे खजुराहो स्मारकों की सफाई

 

— विभाग की लापरवाही,हो सकता है हादसा

मध्यप्रदेश। खजुराहो में स्मारकों पर बारिश के दौरान जगह-जगह पौधे उग आते हैं और बड़े पैमाने पर काइ भी जम जाती है जिसे प्रति वर्ष बारिश के बाद साफ करवाया जाता है। उक्त सफाई की जिम्मेदारी भारतीय पुरातत्व विभाग खजुराहो के रसायन विभाग की होती है परंतु इस कार्य में विभाग द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है।
दरअसल जिन मजूदरों से यह कार्य कराया जा रहा है वे अप्रशिक्षित हैं साथ ही उनकी सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस कार्य के लिए विभाग को पर्याप्त बजट भी दिया जाता है लेकिन इसके बाद रसायन विभाग के अधिकारियों की लापरवाह कार्यप्रणाली गंभीर घटनाओं को आमंत्रण दे रही है। गौरतलब है कि पूर्व में भी इस लापरवाह रवैये के कारण गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं परन्तु ये जिम्मेदार कोई सबक लेने को तैयार नहीं है। मंदिरों की ऊंचाई पर बगैर किसी सेफ्टी गार्ड के अप्रशिक्षित मजदूरों को चढ़ा दिया जाता है अब यदि ऐसे में कोई घटना हो जाये और मजदूर की जान चली जाए तो कौन इसका जिम्मेदार होगा। इन घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी विभाग के अलावा पुलिस महकमे की भी होती जिसे जानबूझकर नजरअंदाज किया जाता है।
 -इनका कहना
मंदिरों पर से पौधे हटवाये जा रहे हैं जिसके लिए अपनी सेफ्टी पर मजदूर कार्य करता है। वैसे मजदूर को ज्यादा ऊपर नहीं चढ़वाया जाता क्योंकि मंदिर के ऊपर सेफ्टी बेल्ट बांधने की व्यवस्था नहीं है। – (एसके सिंह, वरिष्ठ संरक्षण सहायक)
मुझे आपसे जानकारी मिली है, यदि ऐसा है तो यह गंभीर लापरवाही है में दिखवाता हूं। – (स्वप्निल वानखेड़े, एसडीएम, राजनगर)

Related Articles

Back to top button