मध्य प्रदेश

कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

मध्यप्रदेश। कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक आज दोपहर बारह बजे मंत्रालय में होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। बताया जाता है कि सरकार नई शराब नीति के प्रस्ताव को बैठक में रखेगी। जिसमें सरकार छह से आठ दुकानों का समूह बनाकर दुकानें नीलाम करेगी और पांच किमी के दायरे में ठेकेदारों को उप दुकान खोलने की इजाजत भी देगी। ठेकेदार आहता खोलना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा। इस नीति से राज्य को करीब 13 हजार करोड रूपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है।
कैबिनेट में होशंगाबाद के बाबई को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी मिल सकती है। कमलनाथ सरकार की मंशा है कि इस क्षेत्र को खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक और फार्मा उद्योगों के बड़े केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।

Related Articles

Back to top button