मध्य प्रदेश

डांस और फैशन के नाम रहा ‘मीडिया मंत्रा

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में बुधवार को फिल्मी गाने और डांस पर स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के स्टूडेंट्स जमकर झूमे। संस्थान के वार्षिक कार्यक्रम ‘मीडिया मंत्रा’ का आखिरी दिन मस्ती भरा रहा। बुधवार के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा फैशन शो, जिसमें ट्रेडिशनल और वेस्टर्न राउंड में 14 लड़के और 14 लड़कियां प्रोफेशनल मॉडल्स की तरह ही रैम्प पर उतरे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रियंका जोशी ने खूबसूरत क्लासिकल डांस की प्रस्तुति दी।

इसके बाद एक से बढ़कर एक समूह नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। ‘तेरे इश्क में जोगी हो, दिल संभल जा जरा, खली बली’ जैसे गीतों पर स्टूडेंट्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया । तेजश्री पुरंदरे ने ‘सलामे इश्क मेरी जान’ गीत पर नृत्य पेश किया। वहीं स्टूडेंट्स ने शास्त्रीय नृत्य कथक , भरतनाट्यम के अलावा मालवी, राजस्थानी, गुजराती और पंजाबी डांस से सभी का दिल जीत लिया। स्टूडेंट्स ने कई मेलोडियस गीतों को पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुरुआत में अंकिता सोनी ने हार्डी संधू का जोकर सांग ‘सारी उम्र में जोकर बनता रहा तेरे पीछे जिंदगी सर्कस हो गई’ से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सोशल और मोटिवेशनल विषयों पर बनाई गई 10 शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग को काफी पसंद किया गया। अकसर युवा भ्रामक विज्ञापन देखकर दोस्ती कर किस तरह शिकार होते हैं उसी पर आधारित मूवी ‘द लास्ट कॉल’ दिखाई गई । इसके अलावा फोटोग्राफी की भी स्क्रीनिंग दिखाई गई। कार्यक्रम के अंत में बीजे सेकंड ईयर के देवेश बड़जात्या ने ‘जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मुकाम वो फिर नहीं आते’ पेश किया ।

Related Articles

Back to top button