मध्य प्रदेश

पत्नी पर भरोसा नहीं करता था पति, अफेयर के शक में ऐसे ले ली जान

ग्वालियर। शहर की एक नव विवाहिता की 200 फीट गहरी माइनिंग पिट में गिरकर मौत हो गई। परिजन ने आरोप लगाया है कि बेटी को उसके पति ने ही मार कर माइनिंग पिट में धकेल दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। ये है मामला…..

– बहोड़ापुर थाना के लक्ष्मीपुरम की रहने वाली हिना खान की तीन महीने पहले बरा गांव के राशिद खान के साथ शादी हुई थी। शुक्रवार को राशिद ने हिना की मारपीट कर दी, नतीजतन हिना के हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
– सूचना मिलने पर हिना के परिजन आए और उसे साथ ले गए। हिना के पिता के मुताबिक रविवार रात हिना अपने भांजे के साथ मायके से लौट रही थी। हिना के पिता के शमीम खान के मुताबिक रास्ते में पति राशिद मिला, दोनों में बहस हुई, और राशिद ने हिना को माइनिंग पिट में धकेल दिया।

– हिना के साथ जा रहे भांजे ने मायके में सूचना दी। मायके वालों ने उसे जयारोग्य हॉस्पिटल में एडमिट कराया, लेकिन इलाज के दौरान हिना की मौत हो गई।

पति को था हिना पर शक
– राशिद शादी के बाद से ही हिना के साथ मारपीट और टॉर्चर करने लगा था। उसे शक था कि हिना का शादी से पहले कहीं अफेयर था, और हिना चोरी-छिपे आज भी उन संबंधों को कायम रखे हुए है।
– इसी बात पर शुक्रवार को पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था और राशिद ने हिना का हाथ तोड़ दिया था। रविवार रात वह हाथ का इलाज करा मायके से ससुराल लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में राशिद ने हिना को 200 फीट गहरी माइनिंग पिट में धक्का दे दिया और फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button