मध्य प्रदेश

प्रेमिका को कर रहा था परेशान इसलिए उतार दिया मौत के घाट

पुलिस ने 15 जनवरी को हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। इसके लिए योजना के तहत 40 दिन पहले सिरोल से मोबाइल लूटा। लूटे गए मोबाइल से 15 जनवरी को कॉल कर लड़की की आवाज में बात करते हुए जगदीप को बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी।

बुधवार दोपहर ग्वालियर पुलिस ने चीनौर में हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी पवनदीप ने यह कहानी पुलिस को सुनाई है। पवनदीप खुद बीकॉम का छात्र है। इनके पास से पिस्टल, बाइक, मोबाइल बरामद हो गए हैं।

एसपी डॉ.आशीष ने बताया कि देहात के चीनौर थानाक्षेत्र स्थित ररुआ गांव रोड पर 15 जनवरी को 22 वर्षीय जगदीप उर्फ कालू पुत्र रिसपाल सिंह निवासी भदेश्वर गांव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस अंधे कत्ल के बाद पुलिस के पास सिर्फ एक ही सुराग था। जिसमें पता चला था कि हत्या से कुछ देर पहले मृतक के पास एक कॉल आया था। जिसके बाद वह दुकान से उठरकर स्पॉट पर पहुंच गया।

पुलिस ने इसी कॉल से पूरी कहानी का खुलासा किया है। जब पुलिस ने कॉल आए नंबर को ट्रेस किया तो पता लगा कि यह नंबर जिसका है उससे हत्या से ठीक 40 दिन पहले सिरौल के जय गुरुदेव आश्रम के पास से बाइक सवारों ने लूटा था। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। जगदीप की हिस्ट्री खंगाली। उसके बाद पुलिस के सामने कुछ नाम सामने आए। जिस पर घेराबंदी कर ग्वालियर और चीनौर पुलिस ने डबरा बाइपास रितुराज ढाबा के पास से बुधवार दोपहर चार बदमाशों को पकड़ा है।

यह पकड़े गए-

पुलिस ने घेराबंदी कर पवनदीप पुत्र सुखजिंदर निवासी पचौरा, हाल नाका चन्द्रबदनी, श्याम पुत्र कमलेश शर्मा निवासी वैष्णो देवी मंदिर नाका चन्द्रबदनी, बिल्ला पुत्र परमजीत सिंह बीपीओ बड़ाला जालंधर पंजाब, शानदीप सिंह निवासी नाका चन्द्रबदनी को पकड़ा है। इन्होंने पकड़े जाने के बाद पहले उल्टी सीधी कहानी सुनाई। इसके बाद जब पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो हत्या करना कबूल करते हुए पूरी कहानी सुना दी।

प्रेमिका को परेशान कर रहा था-

हत्या का मास्टर माइंड पवनदीप सिंह है। यह मृतक के गांव का है। पर अभी नाका चन्द्रबदनी में शानदीप के मकान में किराए से रहता है। गांव में पवनदीप की प्रेमिका है। पवन की अनुपस्थिति में जगदीप उर्फ कालू उसे परेशान कर रहा था। जब लड़की ने यह बात पवन को बताई तो वह गुस्से में आ गया। पहले जगदीप को दोस्ती के नाते समझाया, लेकिन जब नहीं माना तो हत्या से दो महीने पहले ही अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

योजना के तहत 6 दिसंबर को सिरौल में ऑटो चालक से मोबाइल लूटा। इसी मोबाइल का उपयोग 15 जनवरी को जगदीप को घटना स्थल पर बुलाने के लिए किया। लड़की की आवाज में बात की और वह फंस गया। स्पॉट पर बुलाकर हत्या कर दी। जिसके बाद इनसे पिस्टल, टूटा मोबाइल, बाइक व हेलमेट बरामद कर लिया है।

टीम को 10 हजार रुपए का इनाम-

एसपी डॉ.आशीष ने अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली टीम उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर, महिला आरक्षक अर्चना कंषाना, आरक्षक जेनेन्द्र सिंह, राजेश सिंह , कपिल पाठक, राजपाल सिंह व रणदीप सिंह व चीनौर पुलिस की टीम को 10 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button