मध्य प्रदेश
राज्यपाल ने कहा कि विधायक अपने दायित्व का पालन करें

मध्यप्रदेश। सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल लालजी टडंन ने कहा कि विधायक दायित्व को पालन करें। सभी शांतिपूर्ण बनाए रखी जाएं। उन्होंने सविधान का पाल किया जाए। इतना कहने के बाद राज्यपाल से विधानसभा से चले गए। अब विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति निर्णय लेंगे कि बहुमत परीक्षण होगा या नहीं? इस समय विधानसभा में दोनों तरफ से नारेगाजी हो रही है।