मध्य प्रदेश

भावी उम्मीदवारों को फिर मिला मौका

– निकाय और पंचायत चुनाव अब फरवरी के बाद होंगे
– चुनावी खर्च में होगा इजापफा
मध्यप्रदेश। प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव अब फरवरी के बाद होंगे। यूं तो जो चुनाव की तैयारियां युवा पार्षद पद के लिए कर रहे थे, उन्हें अपनी तैयारियों को और आगे बढाने का समय मिल गया है। पर अब उनके लिए अपने समर्थकों को फरवरी तक संभालने की जिम्मेदारी भी बढ गई, इससे उनका खर्चा भी बढ गया है।
गौर तलब है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड.19 के संक्रमण में निरंतर वृद्धि तथा जन.स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित किये जाने की स्थिति वर्तमान में नहीं है। नगरीय निकायों के माह दिसम्बर.2020 एवं जनवरी.2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचनए नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी को छोड़कर उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार 20 फरवरी 2021 के बाद कराये जायेंगे। इसी तरह इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर त्रि.स्तरीय पंचायतों के माह दिसम्बर.2020 एवं जनवरी.2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन माह फरवरी.2021 के बाद कराये जायेंगे।
सोशल मीडिया पर भी हो गए थे सक्रिय
निकाय चुनावों को लेकर पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडने की तैयारी कर रहे युवा सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय नजर आ रहे थेए इसके साथ ही कई युवा वार्डों की समस्या उठाते हुए देखे जा रहे थेय अब चुनावों के टलने के कारण से अपनी अपनी उम्मीदवारी सोशल मीडिया पर बरकरार रखना भी चुनौती होगी।

Related Articles

Back to top button