मध्य प्रदेश

जबलपुर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

मध्यप्रदेश। प्रदेश में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झडपें हुई है। इसमें सबसे अधिक जबलपुर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात बचाया है। जबलुपर में हलात को देखते हुए जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर शहर के चार थाना क्षेत्रों गोहलपुर ,कोतवाली, हनुमानताल एवं आधारताल थाना क्षेत्र में धारा 144 के तहत कर्फ्यू घोषित कर दिया है। शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में सिर्फ धारा 144 लागू है। कर्फ्यू के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। प्रशासन के अनुसार यहां हलात समान्य है,किसी भी तरह कोई तनाव नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने लोगों ने अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।  कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 21 दिसम्बर के लिए जिले के सभी शासकीय-अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, प्राथमिक, माध्यमिक हाई एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में कलेक्टर द्वारा अवकाश घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button