मध्य प्रदेश

चार सदस्यीय टीम ने दिया 10, 11, एवं 12 क्लास के छात्र – छात्राओं को टिप्स

सीहोर। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स एन्ड कैम्पसवाला डॉट कॉम द्वारा कक्षा 10 वीं 11 वीं,12 बी के छात्र छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल की चार सदस्यीय टीम शनिवार को अहमदपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक वनखेडा पहुची, बोर्ड एग्जाम को लेकर बच्चों के मन में जो डर है उसको लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे रिटायर्ड कलेक्टर उमर फारुख खटानी, रॉवी सलाउद्दीन सिम्बायोसिस स्नातक और शिक्षाविद, मोहम्मद सोहेल अनवर प्रसिद्ध वाणिज्य, मोहम्मद आमिर अंसारी, कार्पोरेट यूएस सरकार द्वारा प्रमाणित 4 सदस्य टीम के इस दल ने 10 वी, 11 वी, व 12 वी के विद्यार्थियों को बोर्ड एग्जाम संबंधित टिप्स दिए 4 सदस्य टीम द्वारा बताया गया कि बच्चों को परीक्षा के दौरान कैसे पेपर को हल करना है दिमाग को फ्री रख कर बताए गए टिप्स पर ध्यान केंद्रित कर पेपर को हल करना है मन के अंदर डर न हो जैसे आदि टिप्स भोपाल से आई टीम के द्वारा बताए गए, छात्र छात्राओं की इस कार्यशाला में क्षेत्र के शासकीय व अशासकीय स्कूल रेड रोज हायर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल के बच्चों को शनिवार सुबह 11:30 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वनखेड़ा ( अहमदपुर ) मैं सभी छात्र छात्राओं को एकत्रित किया, सभी छात्र छात्राओं ने 4 सदस्य टीम द्वारा बताया गए टिप्स को ध्यानपूर्वक सुना, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमर फारुक खातानी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी , रॉवी सलाउद्दीन शिक्षाविद, मोहम्मद सोहेल अनवर , मोहम्मद आमिर अंसारी, अध्यापक कैलाश सक्सेना, अध्यापक इकबाल कुरैशी, अध्यापक ऋतुराज तिवारी , महेंद्र सिंह दांगी, असलम अहमद, मुस्ताक खान एवं शासकीय व अशासकीय स्कूल के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button