चौपाटी जाने के दौरान हुआ था प्यार, युवक ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली युवती के साथ युवक द्वारा शादी का झांसा देकर शाहपुरा क्षेत्र में ले जाकर ज्यादती किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया और दो साल बाद शारी करने से इंकार कर दिया। थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह पढ़ाई छोडऩे के बाद घर का काम संभालती है। वह अक्सर घुमने और पसंद की चीजें खाने के लिये इलाके में बनी चौपाटी पर जाती रहती थी। इसी बीच उसकी पहचान राहुल मीना नाम के युवक से हो गई थी। जल्द ही उनके बीच दोस्ती और फिर प्रेम-प्रसंग शुरु हो गया। आरोप है कि साल 2022 में राहुल उसे घुमाने का कहकर शाहपुरा इलाके में लेकर गया था। यहां उसने एक सूने स्थान पर जर्बदस्ती उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। पीड़ीता ने जब उसकी शिकायत परिवार वालो से करने की बात कही तब राहुल ने उससे कहा कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा। इसके बाद आरोपी लगातार उसका दैहिक शोषण करने लगा। बीते दिनो आरोपी का व्यवहार युवती के प्रति बदलने लगा तब युवती ने उस पर शादी का दबाव डालना शुरु किया। लेकिन राहुल ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। परेशान युवती थाने जा पहुंची जहॉ आरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी है।