मध्य प्रदेश

पत्नी और साली की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने लगाई फांसी

भोपाल। राजधानी की निशातपुरा पुलिस ने बीते दिनों युवक द्वारा अपने माता-पिता के घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में जांच के बाद मृतक की पत्नी और उसकी साली के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला कायम किया है। शादी के बाद से ही आरोपी पत्नी अपने पति पर माता-पिता और घर से अलग रहने की जिद करने लगी थी। रोजाना की कलह से परेशान होकर मृतक अलग रहने लगा। लेकिन इसके बाद भी पत्नी अपनी बहन के साथ मिलकर पति को परेशान करने लगी। दोनों की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर होकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। निशातपुरा पुलिस के अनुसार बीती 22 जुलाई को ट्रूबा कॉलेज के पास राजनगर कॉलोनी में रहने वाले गौतम राजपूत ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस ने मोबाइल देखा तो उसमें सुसाइड नोट मिला था। इसमें मृतक ने लिखा था, कि वह अपनी पत्नी ज्योति राजपूत व साली सीमा राजपूत से परेशान होकर खुदकुशी कर रहा है। आगे की जांच में पता चला कि गौतम ड्राइवरी करता था। करीब 6 साल पहले उसकी शादी ज्योति से हुई थी। उस समय दोनों राजनगर कॉलोनी में माता-पिता व परिवार के अन्य लोगों के साथ रहता था। शादी के कुछ दिनों बाद ही ज्योति ने गौतम पर परिवार से अलग रहने के दबाव डालना शुरू कर दिया। रोज-रोज होने वाली कलह  से परेशान होकर गौतम अपनी पत्नी व बच्ची को लेकर शाहपुरा इलाके में रहने लगा। अलग रहने के बाद पत्नी ने परेशान करना बंद नहीं किया। वह अपनी बहन सीमा राजपूत के साथ हर बात पर गौतम को ताने मारकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। इसी प्रताडऩा से तंग आकर गौतम शाहपुरा से वापस अपने माता-पिता के घर गया और यहीं पर उसने खुदकुशी कर ली। मर्ग जांच के बाद पत्नी ज्योति राजपूत व साली सीमा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button