मध्य प्रदेश
किसान सरसों की बुआई में तापमान का रखें ख्याल
मध्यप्रदेश। किसानों को सरसों फसल के संबंध में सलाह दी है कि किसान तापमान को ध्यान में रखते हुये सरसों की बुआई शुरू करें। बीज दर प्रति एकड़ डेढ़ से दो किलो रखें और बोने से पहले थिरम या कैप्टन 2-2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज के अनुसार बीजोपचार करें। कतार में बुआई फायदेमंद रहती है, इसलिये गैर फैलने वाली किस्मों में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 सेंटीमीटर और फैलने वाली किस्मों के लिये पंक्ति से पंक्ति की दूरी 45 से 50 सेंटीमीटर रखें ताकि अंकुरण के बाद पौधे से पौधे की दूरी 12 से 15 सेंटीमीटर पर बनाये रखी जा सकें।