मध्य प्रदेश

यूरिया की कालाबाजारी से आक्रोशित किसानो ने किया चक्काजाम

— वेयर हाउस के मेनेजर पर लगाए आरोप

   (बलराम सिसोदिया)

मध्यप्रदेश। कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश मे यूरिया संकट से बेहतर तरीके से निपटने एवं पर्याप्त मात्रा मे यूरिया पहुचाने की बात कर रही हें, वहीं प्रदेश के किसान यूरिया खाद नही मिलने से कही चक्काजाम, तो कही कलेक्टर का घेराव कर रहे हें, कहीं — कहीं तो ये नौबत आ गई हें की यूरिया का वितरण पुलिस थानों से करना पड़ रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को लंबे समय से यूरिया नही मिलने से नसरुल्लागंज में किसानों ने भोपाल इंदौर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई, मौके पर पहुचे तहसीलदार एवं पुलिस बल की समझदारी से काफी समझाइश के बाद किसान जाम खोलने को तैयार हुए।

किसानो का आरोप है कि हमें काफी समय के बाद भी अभी तक हमे पर्याप्त मात्रा मे खाद नही मिल पा रहा हें, जिससे हमारी फसल खराब होने की कगार पर खड़ी हें, वही किसानो ने शासकीय वेयर हाउस के मेनेजर मेवाड़ा पर यूरिया की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए उसे पद से हटाने की मांग की गई, वही तहसीलदार पी सी पांडेय ने बताया की यूरिया से संबन्धित जो समस्या आ रही हें उनका जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा एवं कालाबाजारी को लेकर किसान जो आरोप लगा रहे हें उसकी भी जांच की जाएगी, जो दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button