मध्य प्रदेश
फार्म हाउस मालिक ने चलाई गोली, दो घायल
मध्यप्रदेश। सीहोर शहर के निकटवर्ती ग्राम रोलू खेड़ी में आज उस समय सनसनी का वातावरण निर्मित हो गया जब फार्म हाउस संचालक ने गोली चलाकर दो लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निकटवर्ती ग्राम रोलू खेड़ी में तनवीर खान का फार्म हाउस है जहां पर आज दोपहर में करीब डेढ़ बजे नवाब, साजिद, शहजाद और आबिद की भैंस चली गई जिन्हें तनवीर खान द्वारा बांध दिया गया जिस पर यह चारों शाम को भैंस छुड़ाने पहुंचे जिसे लेकर इनमें विवाद की स्थिति निर्मित हो गई तब गुस्से में आकर तनवीर ने गोली चला दी जिससे साजिद और आबिद गंभीर रुप से घायल हो गए दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया मंडी पुलिस ने भादवि की धारा 307 के अंर्तगत प्रकरण कायम कर लिया है।