मध्य प्रदेश

पत्थर मारकर बुजुर्ग को उतारा था मौत के घाट,एक सप्ताह बाद तीन आरोपियों को पकडा

 

मध्यप्रदेश। सीहोर के नसरूल्लागंज थाने के तहत एक सत्तर साल की बुजुर्ग महिला का शव उनके खुद के कुए में एक सप्ताह पहले मिला था। पुलिस ने इस मामले में शवह बरामद कर मामले में जांच शुरू की थी, अब जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरपफतार कर लिया है।
नसरूल्लागंज थाने के ग्राम भादाकुई में रहने वाली 70 वर्षीय महिला का शव 25 व 26 दिसम्बर की रात को उसके ही कुए में मिला था। घटना सूचना पर एसपी एसएस चौहान ने जांच के निर्देश दिये थे। इस मामले में एसडीओपी प्रकाश मिश्रा द्वारा जांच टीम गठित की गई थी। जांच में पुलिस ने पाया था कि बुजुर्ग महिला के पांवों में पहनी हुई चांदी की कडी और कान में पहने सोने के जेवर गायब थे। इस आधार पर प्रथम दष्टया माना जा रहा था कि अज्ञात आरोपियों द्वारा बुजुर्ग की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।

बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरपफृतार किया है। तीनों के पास बुजुर्ग महिला के जेवर जब्त कर लिए है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां पुलिस ने रिमांड पर लिया है। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी। इसके बाद खुलासा हो सकता है कि इन आरोपियों ने किसलिए बुजुर्ग महिला की हत्या की थी।

Related Articles

Back to top button