दिन के समय युवती ने कमरे में जाकर दुपट्टे से लगाई फांसी
भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में एक युवती द्वारा दिन के समय फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के समय युवती की मॉ और भाभी काम में व्यस्त थी, इसी बीच वह कमरे में जाकर फंदे पर झुल गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव विरहा बिशनखेड़ी, तहसील बैरसिया में रहने वाले लीलाकिशन मेहर का परिवार खेती-किसानी करता है। उनकी बेटी मनीषा मेहर (19) ने आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, और घर के कामकाज में हाथ बंटाती थी। बीती दोपहर को लीलाकिशन खेत पर गये थे, वहीं उनकी पत्नि और बहू घर के काम निपटाने में व्यस्त थी। उसी दौरान बेटी मनीषा अंदर कमरे में गई और दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद उस पर नजर पड़ते ही पत्नि और बहू ने उसे फंदे से नीचे उतारा और आसपास के लोगो की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है कि परिवार वालो के बयान दर्ज होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जिसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।