मध्य प्रदेश

पीएम आवासः पांच साल में तीन लाख का सपना पूरा पांच का अधूरा

– अब 2021 से उम्मीदें
मध्यप्रदेश। देश में गरीब परिवारों के पास भी अपना घर हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है। इसका लाभ भी गरीबों को मिल रहा है पर इस बार इस योजना को भी कोरोना काल ने प्रभावित किया है। इस योजना के तहत प्रदेश में अभी तक तीन लाख गरीब परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हो गया है, जबकि पांच लाख परिवारों का सपना अधूरा है उन्हें अब नए साल से उम्मीदें हैं। इस साल उनका भी सपना पूरा हो सकेगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के हर नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराने की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना ;शहरी को आरंभ किया गया था। मध्यप्रदेश द्वारा योजना का प्रारंभ से ही तीव्र गति से क्रियान्वयन किया गया, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में योजना के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत लगभग 8 लाख आवास स्वीकृत करते हुए 3 लाख हितग्राहियों को आवास प्रदान किये जा चुके हैं तथा वर्तमान में शेष आवासों का निर्माण प्रगतिरत है। प्रदेश में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई नवाचार किये गये, जिसके परिणामस्वरूप योजना का सराहनीय क्रियान्वयन हो सका है। भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा उपलब्ध किया गया ताकि वे योजना के बीण्एलण्सीण् घटक का लाभ लेने से वंचित न रहें। योजना के एएचपी घटक के अन्तर्गत हितग्राहियों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने की कठिनाई दूर करने के लिये त्रिपक्षीय अनुबंध के माध्यम से नगरीय निकायों की जिम्मेदारी पर हितग्राहियों को सुगमतापूर्वक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन के लिए एक रुपये भू.भाटक पर 90 दिवस में शासकीय भूमि उपलब्ध करने का आदेश किया गया, ताकि समयबद्ध अवधि में नगरीय निकायों को भूमि उपलब्ध हो सके।

Related Articles

Back to top button