मध्य प्रदेश
धामनोद के गणपति घाट पर ट्रेलर और वैन की टक्कर, एक की मौत
धामनोद थाना क्षेत्र के गणपति घाट में ट्रक चेचिस से भरे ट्रेलर ने वैन को टक्कर मार दी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रेलर क्रमांक एनएल 01 एए 6005 का ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, इसी दौरान उसने इंदौर की वैन एमपी 09 बीए 1312 को टक्कर मार दी।
मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। करीब एक किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रेलर को हटकार मार्ग वापस चालू करने की कोशिश की जा रही है।