मध्य प्रदेश

तेज बारिश के बीच छाया घना अंधेरा

भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार से शुरु हुई बारिश का दौर मंगलवार शाम 4.30 बजे और तेज हो गया। तेज बारिश के बीच शाम करीब 05 बजे अंधेरा छा गया। इसके चलते दिन में ही वाहनों को हेड लाइट चालू करना पड़ गई। इस तेज बारिश से बड़ा तालाब लबालब हो गया और शाम साढ़े 05 बजे भदभदा डैम का एक गेट खोल दिया गया।
तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि रात में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। गौरतलब है कि 09 सितंबर से ही बारिश हो रही है, और मंगलवार  सुबह से भोपाल में कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर लगातार जारी रहा है।  कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने के कारण भोपाल के कलियासोत डैम का एक गेट मंगलवार सुबह खोला गया। वहीं, कोलार डैम के 2 गेट खोले गए।
इस संबंध में डैम प्रभारी हर्षा जैनवाल का कहना था, कि रात में जलस्तर बढ़ने के बाद कोलार डैम के गेट खोल दिए गए। कोलार डेम में कुल 8 गेट हैं। शाम को बड़ा तालाब में पानी बढ़ने के बाद भदभदा डैम का भी गेट खोल दिया गया। मंगलवार सुबह से ही भोपाल में तेज बारिश का दौर चल रहा है।
कोलार, कटारा समेत कई इलाकों में बारिश हुई। दिनभर हल्की बूंदाबांदी होने के बाद शाम साढ़े 4 बजे के बाद फिर से तेज बारिश शुरू हो गई। इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं, एमपी नगर, कोलार, अयोध्या बायपास, करोंद, बैरसिया रोड समेत कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल हो गई। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक बारिश होने का अनुमान जताया है।
भोपाल में अब तक 44 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। सोमवार शाम से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। मंगलवार सुबह फिर से बारिश होने लगी। बुधवार को भी तेज बारिश का अलर्ट है।
भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच दर्ज की जाती है। यह आंकड़ा इससे 17फीसदी  पानी ज्यादा गिर चुका है। यानी, अब तक सीजन की 117फीसदी बारिश हो चुकी है। अब आगामी चार दिनों में संभावित बारिश जो होगी, वह बोनस में ही रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button