मध्य प्रदेश
सेवड़ा उपजेल में विचाराधीन कैदी की मौत
दतिया। सेवड़ा उपजेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। भूरा लोधी नाम का यह कैदी हत्या के एक मामले में बंद था। गोपालपुर का रहने वाला भूरा लोधी गुरुवार को सुबह शौच के लिए गया था।
काफी देर तक वह जब शौचालय के बाहर नहीं निकला तो वहां पर मौजूद कैदियों और स्टाफ मेंबर्स की सूचना पर जेलर शिवपाल परोदिया उसे देखने पहुंचे। जेलर परोदिया ने जब देखा वह शौचालय में बेहोश पड़ा हुआ था। कैदी भूरा को तत्काल बेहोशी की अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में भूरा की जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर नरेंद्र शर्मा ने उसको मृत घोषित कर दिया।