मध्य प्रदेश

खस्ताहाल सड़क को लेकर टूटा सब्र का बांध, चौरई-नागपुर मार्ग पर चक्काजाम, मार्केट भी बंद कराया

छिंदवाड़ा ।  छिंदवाड़ा जिले में खराब सड़क की मांग को लेकर बिछुआ नगरवासियों ने गुरुवार को बिछुआ बंद का ऐलान किया। इसका व्यापक असर नगर में देखने को मिल रहा है। नगर का मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद है। बिछुआ से छिंदवाड़ा व चौरई जाने वाले मार्ग पर चक्काजाम के कारण यातायात ठप हो गया है। इससे चौरई से नागपुर का संपर्क भी टूट गया है। सुबह 7:00 बजे से ही नगरवासियों ने जाम लगाना शुरू कर दिया था।

एक हफ्ते पहले नगरवासियों ने खराब सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस उपेक्षा के चलते आज नगरवासियों ने पूरी तरह से चक्का जाम करते हुए बिछुआ को बंद कर दिया। मार्केट के बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को नगरवासियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। नगरवासियों का कहना है कि कई सालों से सड़क निर्माण की बात की जा रही है, लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मुख्य नगर की सड़क जर्जर हो चुकी है, जिससे आवागमन में भारी कठिनाइयाँ हो रही हैं। जब तक सड़क नहीं बनती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button