मध्य प्रदेश

MP BY ELECTION : मतदान केन्द्रों पर कोरोना से बचाव के होंगे पुख्ता इंतजाम

मध्यप्रदेश। जिन जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप के तहत खासतौर पर घर-घर यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि मतदान केन्द्रों पर कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने आएँ। इस कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिस्को वेबेक्स पर विद्यार्थियों के लिये “कोरोना के दौरान सुरक्षित मतदान” विषय पर ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालयीन एवं 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्वीप के तहत स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी जारी हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं महिला मतदान विषय पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए चित्रकला प्रतियोगिता, नैतिक मतदान एवं सुगम्य मतदान विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित हो रही हैं। साथ ही कोरोना के दौरान सुरक्षित मतदान विषय पर शार्ट वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।स्वीप के तहत आयोजित हो रहीं इन प्रतियोगिताओं के जरिए मतदाताओं को 3 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों के जरिए घर-घर यह संदेश भी पहुँचाया जा रहा है कि सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान दलों के साथ-साथ मतदाताओं के लिये भी कोरोना से बचाव के लिये जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर हाथ धोने के लिए साबुन व हैंड सैनिटाइजर तथा मास्क व हैण्ड ग्लब्स की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के लिये लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टोकन सिस्टम के आधार पर उन्हें वोट डालने की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। मतदाताओं के बैठने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर कुर्सियां लगाई जायेंगीं। कार्यक्रम के अनुसार 3 नवम्बर को मतदान और 10 नवम्बर को मतगणना होगी।

Related Articles

Back to top button