मध्य प्रदेश

जबलपुर कलेक्टर की इस आक्रमक रणनीति से रुकेगा कोरोना

मध्यप्रदेश। जबलपुर में ठंड के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के साथ प्रभावी एवं आक्रामक रणनीति तैयार की है। इसके तहत राजस्व, स्वास्थ्य एवं नगर निगम के कर्मचारियों की वार्डवार टीमें गठित की गई हैं तथा इन्सीडेण्ट कमाण्डर नियुक्त किये गये हैं। वार्डवार गठित टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार करेंगी तथा पचास वर्ष से अधिक आयु के कोमोरविडिटी वाले मरीजों तथा बुजुर्गों को चिन्हित कर उन्हें सभी जरूरी सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करेगी। इसके साथ कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन भी ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में करायेंगी।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि वार्डवार गठित टीमें अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, भीड़ में शामिल न होने, मास्क पहनने तथा दो गज की दूरी के नियम का पालन करने की समझाईश दें। जो भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता दिखाई दे उसके विरूद्ध कार्यवाही करें, उससे जुर्माना वसूल करें तथा आवश्यक हो तो एफआईआर भी दर्ज करायें। श्री शर्मा ने कहा कि ठंड के दौरान कोरोना संक्रमण न बढ़े इसके लिए जरूरी है कि वृद्धों और पचास वर्ष के अधिक उम्र के ब्लड प्रेशर, शुगर, किडनी, हृदय, कैंसर तथा श्वसन संबंधी रोग से पीडि़त व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होंने ऐसे व्यक्तियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे वृद्धजन सुरक्षा अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत घर-घर जाकर ऐसे व्यक्तियों की पहचान के काम में तेजी लाई जाये तथा उनके स्वास्थ्य पर नियमित रूप से निगरानी रखी जाये तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर उपचार के लिए तत्काल उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया
50 साल वालों के लिए यह सावधानी
कलेक्टर ने बैठक में बुजुर्गों एवं पचास वर्ष से अधिक आयु के कोमोरविडिटी वाले व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण दिखाई दने पर तत्काल कोविड केयर सेंटर अथवा अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने पचास वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को ठंड के दौरान होने वाली बीमारियों से भी सचेत करने के निर्देश बैठक में दिये। श्री शर्मा ने बैठक में कोरोना कंट्रोल एवं कमांड सेंटर की मानीटरिंग व्यवस्था को भी मजबूत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उन क्षेत्रों में कोरोना के प्रसार को रोकने के विशेष ध्यान देने की हिदायत भी दी है जहां से कोरोना के ज्यादा मरीज निकलकर आ रहे हैं। कलेक्टर ने वृद्धजन सुरक्षा अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी बैठक में दिये तथा निजी एवं सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में कोरोना से बचने के उपायों से संबंधित पोस्टर बैनर लगाने पर जोर दिया। बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जीआर एवं हर्ष दीक्षित, सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button